वरिष्ठ पत्रकार चारू तिवारी की माता का निधन,हल्द्वानी के अस्पताल में ली अंतिम सांस

जनसरोकारों के लिए प्रतिबद्ध वरिष्ठ पत्रकार चारू तिवारी की माता दया तिवारी का निधन हो गया है। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रही…

Senior journalist Charu Tewari's mother passed away

जनसरोकारों के लिए प्रतिबद्ध वरिष्ठ पत्रकार चारू तिवारी की माता दया तिवारी का निधन हो गया है। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी और हल्द्धानी के नीलकंठ अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।


अल्मोड़ा जिले के मनेला ग्राम के मूल निवासी चारू तिवारी की माता दया तिवारी के निधन पर सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों,पत्रकारों और उनके जानने वालों में शोक की लहर है। आज सुबह 10 बजे उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास गायत्री नगर फेज-1, गैस गोदाम रोड, कुसुमखेडा, हल्द्वानी से चित्रशिलाघाट, रानीबाग को प्रस्थान करेगी।