वरिष्ठ पत्रकार मधुकांत प्रेमी का निधन, पत्रकारों ने जताया दुख

Senior journalist Madhukant Premi passed away, journalists express grief हरिद्वार:हरिद्वार के वरिष्ठतम पत्रकार मधुकांत प्रेमी जी का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया…

Screenshot 2024 1119 101334


Senior journalist Madhukant Premi passed away, journalists express grief

हरिद्वार:हरिद्वार के वरिष्ठतम पत्रकार मधुकांत प्रेमी जी का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया हैं, मधुकांत प्रेमी वरिष्ठ पत्रकार अवनीश प्रेमी के पिता है।
वयोवृद्ध पत्रकार मधुकांत प्रेमी का दोपहर बाद कनखल शमशान घाट पर किया जाएगा।उनके निधन पर विभिन्न पत्रकार संगठनों, पत्रकारों, सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों ने गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की है। इस दुखद सूचना को पत्रकारों ने अपने सोशलमीडिया प्लेटफार्म में साझा किया है।