सीनियर सिटीजंस को ट्रेन टिकट पर अब छूट नहीं दी जाएगी: रेल मंत्री

दिल्ली। लोकसभा की कार्रवाई के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सीनियर सिटीजंस को ट्रेन टिकट पर अब छूट नहीं दी जाएगी। लोकसभा…

Good news for the passengers traveling in the train

दिल्ली। लोकसभा की कार्रवाई के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सीनियर सिटीजंस को ट्रेन टिकट पर अब छूट नहीं दी जाएगी। लोकसभा में एम आरिफ के एक प्रश्न के लिखित जवाब में कहा, ‘‘भारतीय रेल पहले से ही वरिष्ठ नागरिकों समेत यात्रियों के लिए यात्रा लागत पर 50 प्रतिशत से अधिक का खर्च पहले से वहन कर रही है।

इसके अलावा, कोविड-19 के कारण पिछले दो वर्षों की रेलवे की कमाई 2019-20 की तुलना में कम रही। इसका रेलवे की वित्तीय सेहत पर भी व्यापक प्रभाव पड़ा।’’ वैष्णव ने कहा कि इसी कारण सीनियर सिटीजन समेत कई श्रेणियों के किराये में छूट का दायरा बढ़ाना ठीक नहीं है।

हालांकि, भारतीय रेल ने दिव्यांगजनों की चार श्रेणियों, रोगियों और छात्रों की 11 श्रेणियों के किराये में छूट देना जारी रखा है।