Senior Agriculture Scientist Dr. Ramesh Singh Pal’s book “RUPANTARAN KE SUTRA” was released in Delhi
नई दिल्ली, 10 अप्रैल 2023- लक्ष्मी नगर स्थित स्कोप मीनार में बीते दिनों एक इंटरनेशनल सिंपोजियम के उद्घाटन समारोह के दौरान अल्मोड़ा के आध्यात्मिक लेखक एवं वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक(Agriculture Scientist) डॉ रमेश सिंह पाल की पुस्तक “रूपांतरण के सूत्र” का लोकार्पण किया गया।
7 व 8 अप्रैल को हुए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय एवं राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति रहे, प्रो अभिमन्यु कुमार एवं स्पिरिचुअल मॅनेजमेंट फाउंडेशन, कनाडा के चैयरमेन एवं प्रसिद्ध कवि गोपाल बघेल”मधु” द्वारा किया गया।
पुस्तक “रूपांतरण के सूत्र” कि प्रशस्ति महाराष्ट्र सरकार के मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव, पदमश्री डॉ रजनीकांत के साथ-साथ के अन्य गणमान्य हस्तियों दवारा लिखी गयी है।
बताते चलें कि “रूपांतरण के सूत्र” Agriculture Scientist डॉ पाल की तीसरी किताब है इससे पहले वे वर्ष 2018 में अपना स्वरूप (हिंदी) एवं वर्ष 2020 में Spiritual Wisdom : Guaranteed Prescription of Success & Happiness (अंग्रेजी) में लिख चुके है । डॉ. पाल की सभी पुस्तके पाठको द्वारा बहुत सराही जाती रही है।
इस दो दिवसीय सिंपोजियम में शिक्षा एवं अध्यात्म के महत्व पर चर्चा की गयी, जिसमे सम्पूर्ण भारत से लगभग 250 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में डॉ रमेश सिंह पाल ने पुस्तक कि रूपरेखा पर प्रकाश डाला एवं सभी मुख्य अथितियों एवं कार्यक्रम आयोजकों का आभार जताया।