सेना में जाने के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी, इस तिथि से रानीखेत में शुरू होगी सेना की भर्ती रैली, जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर

सेना की भर्ती रैली

Army Day

अल्मोड़ा। सेना में रहकर देश सेवा करने के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी है। कुमाउं के चार जिलों के लिए रानीखेत सेना की भर्ती रैली होने जा रही है। जो 26 फरवरी से 10 मार्च 2020 तक सैन्य स्टेशन रानीखेत में आयोजित की जा रही है।

भर्ती कार्यालय रानीखेत द्वारा अवगत कराया गया है कि सेना की भर्ती रैली 26 फरवरी से 10 मार्च 2020 तक सैन्य स्टेशन रानीखेत में आयोजित की जा रही है। बताया कि कुमाऊं क्षेत्र के चार जिले अल्मोड़ा, नैनीताल, उधमसिंहनगर एवं बागेश्वर के लिए सेना भर्ती रैली आयोजित की जा रही है। यह भर्ती जीडी रिक्रूट के लिए की जा रही है।

उन्होंने सभी इच्छुक उम्मीदवारों को भर्ती रैली में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकृत करना होगा। किसी भी उम्मीदवार को ऑनलाइन पंजीकरण के बिना रैली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऑनलाइन पंजीकरण सेना की वेबसाइट www.kzoinindianarmy.nic.in पर 10 जनवरी से 23 फरवरी 2020 तक किया जा सकता है।

पंजीकरण के अनुसार उम्मीदवारों को 23 फरवरी 2020 के बाद अपने ईमेल खाता के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते है। उम्मीदवारों को रैली स्थल पर अपने एडमिट कार्ड लाने होंगे।

उत्तरा न्यूज की खबरें व्हाट्सएप पर सबसे पहले पाने के लिए 9412976939,9456732562, 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे।
आप इस लिंक पर क्लिक कर हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते है। https://t.me/s/uttranews1
आप हमारे टविटर पेज से जुड़कर फीड प्राप्त कर सकते है। https://twitter.com/uttra_news?lang=en
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त कर सकते है।
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें। https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw