केआरसी रानीखेत में शहीदों की शहादत को किया गया याद

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
IMG 20200115 WA0009
Screenshot-5

रानीखेत सहयोगी- कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर रानीखेत में सेना दिवस के मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

holy-ange-school
IMG 20200115 WA0008

इस दौरान सोमनाथ मैदान में शहीद स्मारक पर 99 पर्वतीय ब्रिगेड के कमांडर ‌ब्रिगेडियर विजय काला ने शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित किए.और शहीदों के बलिदान को भी याद किया गया.

ezgif-1-436a9efdef


कार्यक्रम में ब्रिगेडियर विजय काला ने कहा कि, सेना के जवानों ने हमेशा ही अपने प्राणों की आहूतियां देकर देश की रक्षा की है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश के पहले प्रधान सेनापति बने ले. जनरल कोदनदेरा मदप्पा कयप्पा के सम्मान देने के लिए इसकी शुरुआत हुई थी,उसके बाद से हर वर्ष 15 जनवरी को देश में सेना दिवस मनाया जाता है। सभी ने सोमनाथ मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.कई सैन्य अधिकारी व कर्मचारी इस दौरान उपस्थित थे.

Joinsub_watsapp