दलालों के बहकावे में न आएं युवा : सेना भर्ती को लेेकर जिलाधिकारी ने बैठक ली

पिथौरागढ़ । 24 से 29 दिसम्बर 2018 तक पिथौरागढ़ में आयोजित होने वाली आर्मी भर्ती मेले को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियों को लेकर एक…

पिथौरागढ़ । 24 से 29 दिसम्बर 2018 तक पिथौरागढ़ में आयोजित होने वाली आर्मी भर्ती मेले को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियों को लेकर एक बैठक की। जनरल बीसी जोशी पब्लिक स्कूल में आयोजित होने वाले इस भर्ती मेले के संबंध में चर्चा करते हुए जिलाधिकारी सी रविशंकर ने जिला प्रशासन की ओर से की जाने वाली तैयारियों व कार्यों के संबंध में विभागवार समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिये ।

जिलाधिकारी ने कहा कि 20 दिसम्बर तक उनकी ओर से जो भी तैयारियां की जाने वाली है वह पूर्ण कर ली जाय । कहा कि भर्ती स्थल आर्मी पब्लिक स्कूल परिसर आदि स्थानों में बैरिकैडिंग, विद्युत व्यवस्था, शौचालय निर्माण के संबंध में समस्त व्यवस्थओं हेतु अग्रिम रूप से उन्हें धनराशि उपलब्ध करा दी गयी है।

जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में सेना भर्ती मेले को शांतिपूर्वक संपन्न किये जाने को प्रशासन की ओर से की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में सेना एवं प्रशासन के अधिकारियों ने विस्तारपूर्वक चर्चा की। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि प्रत्येक दशा में वह 22 दिसम्बर तक बैरिकैडिंग आदि का कार्य सेना की आवश्यकतानुसार करना सुनिश्चित करें । जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को निर्देश दिए कि आयोजन स्थल पर आवश्यकतानुसार मोबाइल टायलेट भी स्थापित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने लोनिवि को यह भी निर्देश दिए कि जिला मुख्यालय से भर्ती आयोजन स्थल तक आवश्यकतानुसार साइनेज बोर्ड लगाए जाय ताकि अभ्यार्थियों को मार्ग आदि के बारे में सही जानकारी मिल सके।

उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की जालसाजी या दलालों के बहकावे में न आये । बैठक में 119 इंडीपेंड बिग्रेड के ब्रिगेड कमांडर ब्रिगेडियर रंजन मलिक ने कहा कि सेना भर्ती संपन्न करने को सेना एवं प्रशासन के संबंधित विभागों का एक व्हटस्एप गु्प भी बना लिया जाय ताकि सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा सके।

अभ्यर्थियों के ठहरने एवं भोजन आदि की व्यवस्था के संबंध में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर को निर्देश दिए कि पर्याप्त संख्या में होटल, सामुदायिक भवन, बारात घर आदि स्थानों को चिन्हित कर उनमें अभ्यर्थियों के ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक ठहरने/आवास स्थल पर एक जिलास्तरीय अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तराखंड परिवहन निगम को निर्देश दिए कि पर्याप्त संख्या में वाहनों की अतिरिक्त व्यवस्था कर प्रत्येक टैक्सी वाहन में किराया सूची भी चस्पा कर ली जाय। उन्होंने कहा कि किसी भी अभ्यार्थी से अगर अधिक किराया वसूल किये जाने की शिकायत प्राप्त हो तो तत्काल कार्यवाही की जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि भर्ती में आने वाले अभ्यार्थियों को होटलो एवं ढ़ाबों में उचित दर पर भोजन मिले इस हेतु प्रत्येक होटल एवं ढ़ाबों में दर मूल्य सूची चस्पा करें। इस दौरान एक एंबुलेंस एक चिकित्सक व पर्याप्त संख्या में चिकित्सा कर्मियों की तैनाती करने निर्देश चिकित्सा विभाग को दिए।

भर्ती निदेशक संदीप मदान ने अवगत कराया कि अभ्यार्थियों का भर्ती स्थल पर प्रातः 4ः30 बजे प्रवेश होगा। 7 बजे बाद किसी भी अभ्यर्थी को अन्दर नही आने दिया जायेगा अभ्यर्थी को अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से लाने आवश्यक है । जो अभ्यर्थी इन्हें नही लायेगा उसे प्रवेश नही दिया जायेगा। भर्ती स्थल में ड्रग चैकिंग सेन्टर भी खुलेगा। उन्होंने कहा कि भर्ती रैली के दौरान नशीले पदार्थों का सेवन निषेध है यदि किसी अभ्यर्थी के पास नशीले पदार्थ मिलते है या वह इसका सेवन करने हुए पाया जाता है तो उसका पंजीकरण निरस्त कर दिया जायेगा। बैठक में ब्रिगेडियर रंजन मलिक, एडम कमांडेंट कर्नल वीएन सहाय, लै कर्नल गोपाल मेहरा, अपर जिलाधिकारी आरडी पालीवाल, उपजिलाधिकारी सदर एसके पाण्डेय, अध्यक्ष नगरपालिका राजेन्द्र सिंह रावत, अध्यक्ष व्यापार संघ शमशेर महर, सचिव होटल एसोसिएशन राकेश देवलाल समेत सेना तथा प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

संबधित खबर

पिथौरागढ़ में सेना की भर्ती 24 से 29 दिसम्बर तक