जी-20 की थीम पर उत्तराखंड के विश्वविद्यालयों में आयोजित होंगे सेमिनार

देहरादून। भारत को इस वर्ष जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता मिली है जिसके तहत देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसी क्रम में उत्तराखंड के…

News

देहरादून। भारत को इस वर्ष जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता मिली है जिसके तहत देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसी क्रम में उत्तराखंड के विश्वविद्यालयों में जी – 20 की थीम पर सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। इसे लेकर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बुधवार को सचिवालय में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली।

जानकारी के अनुसार कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के कुलपति प्रो एनके जोशी को इसका नोडल बनाया गया है। वहीं मंत्री डॉ.रावत ने कहा कि उत्तराखंड के राजकीय और निजी विश्वविद्यालयों में जी-20 सम्मेलन से जुड़े विभिन्न विषयों पर सेमीनार आयोजित किए जाएंगे, जिसमें मुख्यमंत्री के साथ ही सांसद, प्रभारी मंत्री, स्थानीय विधायक के साथ ही वैज्ञानिक, विषय विशेषज्ञ एवं शोध छात्र प्रतिभाग करेंगे।