पीएमश्री जीआईसी धनियाकोट में विधिक साक्षरता और सड़क सुरक्षा पर आयोजित हुई गोष्ठी

Seminar on legal literacy and road safety organized in PMShri GIC Dhaniyakot बेतालघाट, 04 फरवरी 2023- पीएमश्री राइका धनियाकोट में ‘विधिक साक्षरता एवं परामर्श तथा…

Screenshot 2024 0204 132509

Seminar on legal literacy and road safety organized in PMShri GIC Dhaniyakot

बेतालघाट, 04 फरवरी 2023- पीएमश्री राइका धनियाकोट में ‘विधिक साक्षरता एवं परामर्श तथा सड़क सुरक्षा पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।


गोष्ठी की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य शशि प्रकाश यादव ने की। इसमें थाना बेतालघाट से पुलिस कार्मिक रजनी आर्या ने छात्राओं को महिला अधिकारों के प्रति जागरूक रहने, सोशल मीडिया ‘व इंस्ट्राग्राम पर फालतू के मैसेज न पढ़ने ना ही भेजने एवं छेड़- खानी या किसी भी व्यक्ति अभद्र व्यवहार पर सीधे उन्हें फोन कर सूचित करने को कहा।

Screenshot 2024 0204 132509


गोष्ठी का संचालन संस्कृत प्रवक्ता दुर्गादत्त गुणवन्त के द्वारा किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के अभि-अध्यापक संघ अध्यक्ष जगमोहन सिंह जलाल उपस्थित थे, उन्होंने भी छात्रों को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर स्थित मनीष पंत, डीके पाठक, आशा उपाध्याय, नीमा महतोलिया,नीलिमा साह, मोहन चनंद्र भट्ट सहित सभी कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।