सेमेस्टर परीक्षा (Semester exams)के मूल्यांकन से खुश नहीं छात्र, ज्ञापन देकर कहा छात्रों को दे दिए जीरो, एक या दो अंक

सेमेस्टर परीक्षा (Semester exams)के मूल्यांकन से खुश नहीं छात्र, ज्ञापन देकर कहा छात्रों को दे दिए जीरो, एक या दो अंक

अल्मोड़ा : 26 मई 2020- अल्मोड़ा एसएसजे परिसर में सेमेस्टर परीक्षा(Semester exams) परिणाम से छात्र असंतुष्ट हैं.

छात्रों ने मंगलवार को छात्रसंघ महासचिव नवीन कनवाल के नेतृत्व में परिसर के निदेशक के माध्यम से परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन भेजा.


जिसमे महासचिव ने कहा कि कुछ दिन पूर्व में बीएससी प्रथम सेमेस्टर(Semester exams) का परीक्षाफल घोषित हुआ जिसमें अधिकांश छात्रों को विभिन्न विषयों में 0, 1, 2 अंक दिये गये थे. इससे छात्र संतुष्ट नहीं हैं
.

उन्होंने कहा कि छात्रों को जो अंक प्राप्त हुए हैं वे उनके द्वारा दिये गये उत्तरों के अनुरूप नहीं है ऐसा कई छात्र छात्राओं का कहना है.


इस संबंध में छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक से छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखकर सभी विषयों का मूल्यांकन करने की अपील की है.


ज्ञापन में उपाध्यक्ष अरविंद सिंह बोहरा, छात्रसंघ उपसचिव दीपक तिवारी, कोषाध्यक्ष राहुल अधिकारी के भी हस्ताक्षर हैं.