मोदी सरकार की महिलाओं को लखपति बनाने की पहल शुरू, 5 लाख रुपए तक का लोन मिल रहा है बिना ब्याज

Skill training program under lakhpati didi yojna: साल 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से महिलाओं को लखपति बनाने की योजना के बारे…

Screenshot 20240327 094815 Chrome

Skill training program under lakhpati didi yojna: साल 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से महिलाओं को लखपति बनाने की योजना के बारे में ऐलान किया था। इस योजना के तहत महिलाओं को ट्रेनिंग, फाइनेंशियल लिटरेसी और जरूरी वित्तीय मदद देकर पैरों पर खड़े होने और आर्थिक मदद करने जैसी कोशिश करने के लिए बताया गया था।

मोदी सरकार के लखपति दीदी योजना एक ऐसी स्कीम है जिसके तहत महिलाओं को बिना ब्याज के लोन दिया जा रहा है। पूरी तरह से ब्याज मुक्त यह लोन ₹100000 से लेकर ₹500000 तक का हो सकता है। सरकार की कोशिश है कि महिलाओं के बीच आर्थिक सशक्तिकरण और वित्तीय आजादी पैदा की जाए लेकिन इस योजना की एक ही शर्त है कि वह लोन केवल उन्हें महिलाओं को दिया जाएगा जो सेल्फ हेल्प ग्रुप (SHG) की सदस्य होंगी।

पिछले साल इस योजना का लाभ उठाने वाली महिलाओं की संख्या 2 करोड़ थी लेकिन इस साल बजट के बाद यह संख्या 2 करोड़ से बढ़कर 3 करोड़ हो गई है। यहां महिला की या महिला के चलते परिवार की कुल आय लाख रुपये तक करने की कोशिश है, इसलिए इसे लखपति दीदी योजना का नाम दिया गया

सेल्फ हेल्प ग्रुप यानी स्वंय सहायता समूह क्या हैं-

ऐसे छोटे समूह जहां मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली औऱतें होती हैं, पैसे बचाने और एक-दूसरे को लोन देने के लिए ये एक साथ आती हैं। दिसंबर 2023 में जारी दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) के डाटा के हवाले से डाउन टू अर्थ की र रिपोर्ट बताती है कि लगभग 100 मिलियन महिला सदस्यों के साथ भारत में 90 लाख एसएचजी हैं। 1970 के दशक में कुछ ग्रामीण इलाकों में ये शुरू हुआ। सबसे ज्यादा चर्चा में रहा गुजरात में स्व-रोजगार महिला संघ (एसईडब्ल्यूए)।

सरकार की रूरल मिनिस्ट्री की ओर से इस स्कीम को लागू किया जाता है. बिजनस ट्रेनिंग देना, सामान बाजार तक पहुंचाना, जरूरी कौशल और ट्रेनिंग देना सब इस स्कीम के तहत संभव है। इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए इस पते पर लॉगइन कर सकते हैं- https://lakhpatididi.gov.in/ पोलट्री फॉर्मिंग, एलइडी बल्ब निर्माण, खेती बाड़ी, मशरूम की खेती, स्ट्रॉबेरी की खेती, पशु पालन, दुग्ध उत्पादन, हस्तशिल्प के काम, बकरी पालन के लिए और टेक होम राशन प्लांट जैसे कामों के लिए ये लोन मिल सकता है।