पिथौरागढ़ – आगामी अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज प्रतियोगिताओं के लिए उत्तराखंड की सिविल सर्विसेज टीमों का चयन किया जाना है। इसके लिए पिथौरागढ़ जनपद स्तर पर बैडमिंटन एथलेटिक्स और कबड्डी टीमों के लिए 8 मार्च को चयन ट्रायल आयोजित किए जाएंगे।
प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी भुवन चंद्र पंत ने बताया कि 8 मार्च को सुबह 8 बजे से बैडमिंटन में महिला-पुरुष वर्ग की टीमों के लिए भाटकोट स्थित इंडोर स्टेडियम में चयन ट्रायल किया जाएगा, जबकि एथलेटिक्स और कबड्डी की टीम के लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम पिथौरागढ़ में सुबह 11 बजे से चयन ट्रायल किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर चुने गए खिलाड़ियों का अंतिम चयन ट्रायल 12 मार्च को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में होंगे।