अल्मोड़ा। नगर के चौसार निवासी हर्षित पांडे का सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में कक्षा 6 के लिए चयन हुआ है। वह यहां कूर्मांचल एकेडमी (Koormanchal Academy) के छात्र है।
हर्षित एक प्रतिभावान व मेधावी छात्र है। उनके पिता दयाल कुमार पांडे व्यवसाई है तथा माता ममता पांडे गृहणी है। हर्षित के परिजनों ने बताया कि उनके गुरु देवेश पांडेय ने उन्हें सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराई। उनके चयन पर नगर में खुशी का माहौल है।
कूर्मांचल एकेडमी (Koormanchal Academy) के प्रधानाचार्य केके पंत, नंद किशोर, धीरेंद्र कुमार पाठक, पुष्पा पांडेय, मीना पाठक समेत कूर्मांचल के सभी शिक्षकों ने खुशी जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।