shishu-mandir

सेला केलानी कौथिग में पहुंचे विधायक जीना, लोक संस्कृति के ह्रास पर जताई चिंता

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
photo -uttranews
IMG 20181225 WA0038
photo -uttranews

भिकियासैंण सहयोगी |विचला चोकौट विकास समिति द्वारा प्राथमिक स्कूल सेरा केलानी में आयोजित कौथिग कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि सल्ट विधायक सुरेंद्रसिंह जीना ने करते हुये उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति के संरक्षण के लिये एकजूट होकर पहल करने का आह्वान किया|
अपने संबोधन में विधायक जीना ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति विश्वभर में अद्वितीय है|लेकिन पाश्चात्य संस्कृति के बढ़ते प्रभाव की वजह से इसमें लगातार ह्रास हो रहा है| झोड़ा,चाचरी,नेवली जैसी विधाओं से युवा पीढ़ी दूर होती जा रही है|सामाजिक संस्थाओं द्वारा इस तरह के कार्यक्रम संस्कृति को बढ़ावा देने का काम कर रही है जो सहरानीय है|उन कहा उत्तराखण्ड सरकार भी लोकसंस्कृति के उत्थान हेतु लगातार प्रयासरथ है|कार्यक्रम में पहुचने पर ग्रामीणों ने विधायक का ढोल नगाड़ों व पुष्पमालाओं से स्वागत किया|
इस मौके पर स्कूली बच्चों व लोककलाकारों ने पारम्परिक परिधानों व वाद्य यंत्रों की थाप पर लोकगीत एवं नृत्य प्रस्तुत किये|साथ ही झोड़ा,नशे के दुष्प्रभाओं,पलायन पर चिंता,दहेज, शिक्षा की अलख को भी विविध कार्यक्रमों के माध्यम से प्रस्तुत किया|

IMG 20181225 WA0036

कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सुरेंद्रसिंह बिष्ट व संचालन जगतसिंह ने किया|इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि महेश्वर मेहरा,प्रताप रावत,देवीदत्त शर्मा,सुरेशीदेवी,विजय उनियाल,रमेशसिंह रावत,हयातसिंह,कुवंरसिंह,बचेसिंह,शालिकराम,राजेंद्रसिंह,आनंदसिंह,बालमसिंह आदि मौजूद थे|

IMG 20181225 WA0037
photo -uttranews