हीना खान के जख्म देख आपके सिहरन पैदा हो जाएगी, साफ नजर आ रहा मुस्कान के पीछे यह दर्द

Hina Khan ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहीं हैं। अब उन्होने जो तस्वीरें साझा की हैं उनको देखकर आपके सिहरन पैदा हो जाएगी। हिना…

Seeing Heena Khan's wounds will send chills down your spine, the pain behind her smile is clearly visible

Hina Khan ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहीं हैं। अब उन्होने जो तस्वीरें साझा की हैं उनको देखकर आपके सिहरन पैदा हो जाएगी। हिना खान काफी तकलीफ में हैं।

इस तस्वीर में आपको ब्रेस्ट के साइड में एक जख्म नजर आएगा जिसको देखकर लग रहा है कि उनकी chemotherapy हुई है।

फैंस ने जैसे ही हीना खान की यह तस्वीरें देखी वो दुखी हो गए और लगातार प्रार्थना कर रहे हैं। हिना खान की मुस्कान के पीछे का दर्द आपको साफ नजर आएगा। उनके टाकों के निशान देख आप हिल जाएंगे।

हिना खान ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा, ”आप इस चित्र में क्या देख रहे हैं? मेरे शरीर पर घाव या मेरी आँखों में आशा, घाव मेरे हैं, मैं उन्हें प्यार से गले लगाती हूं क्योंकि वे उस प्रगति का पहला संकेत हैं जिसकी मैं हकदार हूं। मेरी आँखों में आशा मेरी आत्मा का प्रतिबिंब है, मैं सुरंग के अंत में लगभग प्रकाश देख सकती हूँ। मैं अपना उपचार प्रकट कर रही हूं। और मैं आपके लिए भी प्रार्थना कर रही हूं।” हिना खान की इन तस्वीरों पर लोग रिएक्ट कर रहे हैं।

हिना खान के फैंस कमेंट्स करते हुए उनको दिलासा दे रहे हैं। एक ने लिखा, ”हर चीज को इतनी शालीनता से स्वीकार करने का तरीका पसंद है… आप बहुतों को प्रेरणा दे रहे हैं।” एक ने लिखा, ”ढेर सारा प्यार !!! तुम्हारे लिए प्रार्थना है हिना..।” एक ने लिखा, ”हमारी अक्षरा हाय जो इतने बहादुर थी देखना को बीमारी को हरा के रहोगी।” एक ने लिखा, ”आपकी आँखों में आशा का वो दर्द अधिक मजबूत है जिसे आप खूबसूरती से छिपा रहे हैं!”