एक साथ 12 लाशे देखकर मच गई चीख पुकार, शादी की खुशियां बदल गई मातम में

राजस्थान के धौलपुर में नेशनल हाईवे 11B पर शनिवार रात करीब 11:30 बजे भीषण हादसा हुआ जिसमें तेज रफ्तार बस में टेंपो को जोरदार टक्कर…

Seeing 12 corpses together, there was a lot of screaming and crying, the happiness of the wedding turned into mourning

राजस्थान के धौलपुर में नेशनल हाईवे 11B पर शनिवार रात करीब 11:30 बजे भीषण हादसा हुआ जिसमें तेज रफ्तार बस में टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी थी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो में सवार सभी लोग उछलकर सड़क पर गिर गए और हादसे मे 12 लोगों की मौत हो गई।

एक ही परिवार के कई सदस्य रिश्तेदार इस हादसे में मारे गए। हादसे का शिकार हुआ परिवार अपने रिश्तेदार के यहां भात कार्यक्रम खत्म करके लौट रहा था लेकिन हादसा होने से उसे परिवार की शादी खुश की खुशियां मातम में बदलने बड़ी कोतवाली थाना प्रभारी शिव लहरी मीणा ने हादसे की पुष्टि की है ।

मरने वालों में 8 बच्चे और 3 महिलाएं शामिल

यह हादसा धौलपुर जिले के बड़ी सदर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले हाईवे 11b पर गांव सुनिपुर के पास हुआ। हास्य का शिकार हुआ परिवार बड़ी शहर की करीम कॉलोनी गोमट मोहल्ला निवासी पुत्र गफून खान का परिवार था, जो सरमथुरा थाना क्षेत्र के गांव बरौली में रिश्तेदार के यहां गया था। करीब 15 लोग गए थे, जिनमें से 12 हादसे में मारे गए। धौलपुर से जयपुर जा रही बस ने टेम्पो को टक्कर मारी।

इस हादसे में 8 बच्चे और तीन महिलाएं भी मारी गई राहगीरों ने हादसे की खबर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर आकर बचाव अभियान चलाया। हादसे की जानकारी मिलते ही बाड़ी के एडिशनल SP कमल कुमार जांगिड़, बाड़ी के उप-जिलाकलेक्टर दुर्गा प्रसाद मीणा, बाड़ी के सर्किल ऑफिसर महेंद्र कुमार मीणा, बाड़ी के सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार भी मौके पर पहुंचे।

हादसे में इन लोगों ने जान गंवाई

बाड़ी कोतवाली थाने के SHO शिवलहरी मीणा ने बताया कि हादसे में इरफान का पूरा परिवार खत्म हो गया। हादसे में मरने वालों की पहचान 38 साल के ऊर्फ बंटी, उसकी 32 वर्षीय पत्नी जूली, उसकी 14 साल की बेटी आसमा, 8 साल के बेटे सलमान, 6 साल के बेटे साकिर के रूप में हुई।

अन्य मृतकों में नहनू की 35 साल की पत्नी जरीना, 10 साल की बेटी आशियाना, 9 साल का बेटा सानिफ, 7 साल की बेटी सुखी, आसिफ का 5 साल का बेटा अजान, जहीर का 10 साल का बेटा दानिश और जहीर की 32 साल की पत्नी परवीन शामिल हैं।

टेम्पो इरफान का था। बाड़ी अस्पताल के PMO डॉ. हरिकिशन मंगल ने बताया कि 14 घायलों को अस्पताल लाया गया था। इनमें से 10 लोगों की मौत पहले ही हो चुकी थी। 4 घायलों की हालत नाजुक थी, इसलिए उन्हें धौलपुर रेफर कर दिया गया था, लेकिन 2 लोगों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।