अल्मोड़ा में सहकारिताओं के माध्यम से काश्तकारों में बटेगा 58 लाख का बीज

ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (रीप) की पहल पर सहकारिताओं के माध्यम से काश्तकारों की आय बढ़ाने के लिए 58 लाख रूपये से अधिक की…

seeds-worth-rs-58-lakh-will-be-distributed-among-farmers-through-cooperatives-in-almora

ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (रीप) की पहल पर सहकारिताओं के माध्यम से काश्तकारों की आय बढ़ाने के लिए 58 लाख रूपये से अधिक की कीमत की सब्जी का बीज 11 विकासखण्डो के काश्तकारों के लिए आज भिजवाया गया।


रीप के परियोजना प्रबंधक राजेश मठपाल ने बताया कि अल्मोड़ा के ग्यारह विकासखण्डों में ग्राम्य विकास विभाग के तहत ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (रीप) संचालित की जा रही है। बताया कि रीप के माध्यम से सहकारिताओं के साथ विभिन्न आजीविका गतिविधियों को बढ़ाने के लिए कृषि एवं गैर कृषि आधारित गतिविधियां चलाई जा रही है।


आज यानि 6 मार्च को जिले के सभी 11 विकासखण्डों में काश्तकारों के लिए सब्जी बीज वितरण के लिए दो वाहनों में बीज भिजवाया गया। विकास भवन में सीडीओ आकांक्षा कोण्डे और मुख्य कृषि अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर वाहनो को रवाना किया।


एक वाहन में लमगड़ा, धौलादेवी, भैंसियाछाना, ताकुला विकासखण्ड और दूसरे वाहन में हवालबाग,द्वाराहाट,ताड़ीखेत,चौखुटिया,भिक्यासैंण,स्याल्दे,सल्ट विकासखण्ड में बीज बांटा जाएगा। मांग के आधार पर भिण्डी, करेला, लौकी, बैंगन, बन्द गोभी, शिमला मिर्च, फूल गोभी, मिर्च, धनियां, ककड़ी, फ्रैंचबीन, प्याज, पालक, मटर, कद्दू, मूली,टमाटर आदि के बीज काश्तकारों को बांटे जाएंगे। अल्मोड़ा जिले के सभी 11 ग्यारह विकासखण्डों की 30 सहकारिताओं को 58 लाख 19 हजार दो सौ बासठ रूपये कीमत का बीज भेजा गया है।मुख्य विकास अधिकारी एवं मुख्य कृषि अधिकारी ने राष्ट्रीय बीज काॅर्पाेरेशन के बीज को उच्च गुणवत्ता युक्त बताते हुए उम्मीद जताई है कि इसके उत्पादन से काश्तकारो की आय बढ़ेगी।