अल्मोड़ा-: भैसियाछाना के उटिया गाँव में रविवार को दोपहर 1:30 को प्रताप सिंह नेगी 50 अपने ही घर का काम करते हुए सीढ़ियों से फिसलने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए | ग्रामीणों की मदद से उन्हें तुरंत बाड़ेछीना अस्पताल तक लाया गया परन्तु रास्ते मे ही प्रताप सिंह ने दम तोड़ दिया| ग्रामीणों के अनुसार इनके दोनों लड़के दिल्ली में प्राइवेट जॉब करते है तथा लड़की राइका धौलछीना में पढ़ती है|