देखिए प्रेमानंद जी महाराज के लिए क्या बोले प्रदीप मिश्रा अब और बढ़ गया है यह विवाद

कथा वाचक प्रदीप मिश्रा और संत प्रेमानंद महाराज के इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं दिखाई दे रहा है जहां इन दिनों ओंकारेश्वर के पास…

Screenshot 20240615 161713 Chrome

कथा वाचक प्रदीप मिश्रा और संत प्रेमानंद महाराज के इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं दिखाई दे रहा है जहां इन दिनों ओंकारेश्वर के पास थापना में शिव पुराण कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने इस विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए इसे सनातन धर्म के खिलाफ षड़यंत्र बताया है।

कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी ओंकारेश्वर के शिव महापुराण कथा का वाचन कर रहे है। गुरुवार को पंडित मिश्रा बड़वाह के दादा दरबार आश्रम में पहुंचे थे यहां उन्होंने मंदिर में श्रीदादाजी की चरण पादुकाओं के दर्शन पूजन तो किए ही, साथ ही उनके राजमहल में भी पहुंचे। इस दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए वायरल वीडियो और संत प्रेमानंद महाराज के वचनों पर अपनी बात रखी है।

कथावाचक प्रदीप मिश्रा का कहना है कि कई चीजे हैं उसमें जो वीडियो बनाया है वह कांट छांट कर बनाया गया है। पूर्ण वीडियो जनमानस को नहीं दिया गया। किसी भी तरह से सनातन धर्म को नष्ट करने के लिए संतो को आपस में लड़ाने के लिए, गुरुओं को ब्राह्मणों को आपस में भिड़ाने का यह प्रयास है। इसमें कहीं ना कहीं बहुत बड़ी चाल चली जा रही है। वह चाल साधारण नहीं है। कहीं ना कहीं से पैसा आया होगा, तो वह लेकर इन्होंने चाल चलने का प्रयास किया है। सनातन धर्म को बदनाम करने का प्रयास किया है।

कथा वाचक प्रदीप मिश्रा का कहना है कि प्रेमानंद महाराज तो सहज और सरल संत हैं। सरल संत के हृदय में कभी भी कोई पाप नहीं होता और उनके पास भी वह वीडियो गई होगी, किसी ने उस वीडियो पर कुछ बोला होगा, तो उनको क्रोध आया होगा, उनका मार्गदर्शन हमें भी मिला है। संपूर्ण देश को मिला है, उनके चरणों में साधुवाद है। दंडवत प्रणाम है। बृजवासियों के चरणों में नमन है। राधा-रानी के चरणों में नमन है। हमारा शिश उनके चरणों में सदा झुकता है।