आईएसआई आतंकी की गिरफ्तारी के बाद राम मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई गई

अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सतर्कता बढ़ा दी गई है। हाल ही में पकड़े गए आईएसआई आतंकी अब्दुल रहमान…

Security of Ram temple increased after arrest of ISI terrorist

अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सतर्कता बढ़ा दी गई है। हाल ही में पकड़े गए आईएसआई आतंकी अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। गुजरात एटीएस और हरियाणा एसटीएफ ने उसे फरीदाबाद से जिंदा हैंड ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया था, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि राम मंदिर पर आतंकी हमले की साजिश रची जा रही थी। इस घटना के बाद अयोध्या पुलिस ने सुरक्षा को और मजबूत कर दिया है और राम मंदिर को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है।

राम मंदिर की सुरक्षा के लिए आधुनिक तकनीकों का सहारा लिया जा रहा है। हाल ही में परिसर में एंटी ड्रोन सिस्टम स्थापित किया गया, जिसका सफल परीक्षण भी किया गया। इस सिस्टम को तीन जोन में बांटा गया है, और इसे संचालित करने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि इस अत्याधुनिक प्रणाली की कीमत 80 लाख रुपये है। इसके अलावा, एनएसजी कमांडो और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सुरक्षा की समीक्षा की। पूरे परिसर में सीआरपीएफ, एसएसएफ, यूपी पुलिस और पीएसी के लगभग 5000 जवान तैनात किए गए हैं। महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से सेना का एक विमान लगातार क्षेत्र की निगरानी कर रहा है, जिससे किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।

Leave a Reply