अल्मोड़ा, 09 मार्च 2022- अल्मोड़ा की सभी 6 विधानसभाओं के मतगणना की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। सुरक्षा की दृष्टि से मतगणना में 4 सीओ, 10 इंस्पेक्टर,39 एसआई, 34 हेड कांस्टेबल, 208 कांस्टेबल सहित 500 से अधिक पुलिस कर्मी ड्यूटी पर लगाए गए हैं। साथ ही 4 सेक्सन पीएसी की तैनाती भी की गई है।
एसएसपी अल्मोड़ा डॉ0 मन्जूनाथ टीसी द्वारा मतगणना स्थल/नगर की यातायात व्यवस्था एवं अन्य प्वाइन्टों पर लगाई गयी सुरक्षा व्यवस्था डूयूटियों की रिहर्सल करवाई गयी। इस दौरान एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप देने के बाद मतगणना हेतु की गई व्यवस्था का बारिकी से निरीक्षण किया।प्रत्येक सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी को उनकी जिम्मेदारी से अवगत कराते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
निरीक्षक यातायात को जाम की स्थिति न बने इसके लिए आवश्यक निर्देश दिये गये तथा प्रत्येक 5 मिनट में सम्बन्धित हेतु शटल सेवा के निर्देश दिये गये। एन्ट्री गेट पर मतगणना स्थल पर जाने वालों का विवरण अंकित किये जाने एवं प्रत्येक की चैकिंग फिस्किंग किये जाने के निर्देश दिये गये। निगरानी के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की स्थिति भी देखी।
इस दौरान राजन सिंह रौतेला क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा, ओशीन जोशी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, अरूण कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा संजय पाठक चुनाव सैल प्रभारी, कमल कुमार पाठक निरीक्षक अभिसूचना मौजूद रहे।