अपना WhatsApp तुरंत अपडेट करें, अनजान वीडियो काल से बचें

अगर आप WhatsApp उपयोग करते हैं और अपना मोबाइल फ़ोन की जानकारी को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आप तुरंत Google Play Store या App…

challange

अगर आप WhatsApp उपयोग करते हैं और अपना मोबाइल फ़ोन की जानकारी को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आप तुरंत Google Play Store या App Store के जरिए अपने ऐप को अपडेट करते रहें। जानकारी के अनुसार सर्वाधिक उपयोग में आने वाला मेसेजिंग एप्प WhatsApp के अनेक अकाउंट्स वीडियो काल के जरिए हैक किए गए हैं। हैकिंग से संबंधित कंपनी पर WhatsApp ने मुकदमा दायर करने की घोषणा भी की है। WhatsApp ने पूर्व में भी लोगों को आगाह किया था कि आप किसी अनजान वीडियो कॉल्स रिसीव न करें, नहीं तो आपका अकाउंट हैक हो सकता है तथा स्मार्टफोन के डाटा को प्रभावित कर सकते हैं। वर्तमान में पूरे देश में लगभग 40 करोड से अधिक WhatsApp यूजर हैं और अगर WhatsApp एकाउंट हैक होते है तो देश की सुरक्षा भी प्रभावित होगी। हालांकि WhatsApp चुनौतियों के अनुरूप अपने एप्प को अपडेट करता रहता है।