अपनी फैमिली के फ्यूचर को करें सिक्योर, हर दिन सिर्फ ₹17 के निवेश से पाएं एक करोड़, बिना देरी के करें शुरू

अगर आप भी उन लोगों में से हैं जि‍न्‍होंने अपनी फैमिली के लिए कुछ भी प्‍लान नहीं क‍िया तो जल्‍द प्‍लान‍िंग पर जोर दीज‍िए। Invest…

pension 3723086 480

अगर आप भी उन लोगों में से हैं जि‍न्‍होंने अपनी फैमिली के लिए कुछ भी प्‍लान नहीं क‍िया तो जल्‍द प्‍लान‍िंग पर जोर दीज‍िए। Invest के ल‍िए आप क‍िसी जानकार की भी सलाह ले सकते हैं। इस मामले में हम आपको कुछ चीजें सजेस्‍ट कर रहे हैं, आप चाहें तो इससे कुछ आइड‍िया ले सकते हैं। कहते हैं न‍िवेश जब शुरू कर द‍िया जाए तब ही अच्‍छा है।

छोटे न‍िवेश से बनेगा बड़ा फंड

आपके रोजाना छोटे न‍िवेश से बड़ा fund तैयार हो सकता है। यहां हम आपको बताएंगे क‍िस तरह आप कम निवेश से बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। हम आपको 500 रुपये महीने के प्‍लान के बारे बता रहे हैं। अगर आप इसे रोजाना के ह‍िसाब से देखें तो यह 16.66 रुपये करीब (17 रुपये) होता है। हर द‍िन 17 रुपये बचाना बड़ी बात नहीं है।

हर महीने करें 500 रुपये की SIP

शुरुआत में आप Mutual fund में न‍िवेश कर सकते हैं। 500 रुपये महीने SIP से आपके करोड़पत‍ि बनने की ख्‍वाह‍िश पूरी हो सकती है। आइए जानते 500 रुपये से कैसे 1 करोड़ का फंड तैयार हो सकता है? आपको रोजाना 17 रुपये (500 रुपये महीने) का निवेश mutual fund में करना होगा। प‍िछले कुछ सालों में Mutual fund ने 20 प्रतिशत या इससे भी ज्‍यादा का रिटर्न दिया है।

म‍िलेगा 15 से 20 प्रतिशत का र‍िटर्न!

हमने आपसे बताया क‍ि आपको हर द‍िन 17 रुपये यानी महीने में 500 रुपये का न‍िवेश करना होगा। इस राश‍ि को 20 साल तक जमा करने पर आप 1.2 लाख रुपये जमा करते हैं। 20 साल में सालाना 15 % के रिटर्न पर आपका फंड बढ़कर 7 लाख 8 हजार रुपये हो जाएगा। 20 % सालाना र‍िटर्न की बात करें तो यह फंड बढ़कर 15.80 लाख रुपये हो जाएगा।

30 साल का न‍िवेश बनाएगा करोड़पत‍ि

आप हर महीने 500 रुपये का न‍िवेश 30 साल तक के ल‍िए करते हैं तो इस दौरान आप कुल 1.8 लाख रुपये जमा करते हैं। अब यद‍ि 30 साल तक इस पर आपको 20 प्रत‍िशत सालाना का र‍िटर्न म‍िले तो आपका fund बढ़कर 1.16 करोड़ हो जाएगा। म्‍यूचुअल फंड पर न‍िवेशक को कम्‍पाउंडिंग का फायदा मिलता है। इसमें हर महीने निवेश करने की सुविधा होती है। यही कारण है छोटी र‍कम के invest पर आपको बड़ा फंड मिलने की उम्‍मीद रहती है।