Secular Youth Forum visited the market and congratulated traders on Holi
अल्मोड़ा, 5 मार्च 2023- धर्मनिरपेक्ष युवा मंच ने होली के अवसर पर अल्मोड़ा बाजार का भ्रमण कर अल्मोड़ावासियों को,व्यापारियों को बधाई दी।
विनय किरौला ने कहा कि काली कुमाऊ में शुरुआत के बाद अल्मोड़ा में ही होली का विकास हुआ व होली में असली निखार आया।
सनातनी वैष्णव होली को लोकव्यवहार में उतारने का काम अल्मोड़ा की होली ने ही किया,जिससे आमजन होली के रंगों को महसूस कर सका,और होली आमजन मानस के जीवन का हिस्सा बन गयी।
भ्रमण कार्यक्रम में सयोंजक विनय किरौला,सागर वर्मा,श्याम सिंह,अमित चौधरी,सुजीत टम्टा,जगदीश नगरकोटी,दिनेश शर्मा,निरंजन पांडेय,मयंक पंत,सूरज टम्टा, आशुतोष बिष्ट,गौरव वर्मा,केतन गरती, संजय खम्पा,शंशाक बिष्ट,आशीष बिष्ट,मनोहर सिंह नेगी,डॉ रमेश पांडेय,डॉ जी0सी0 दुर्गापाल,डॉ जी0सी0 जोशी,गिरधर रौतेला,अभय टम्टा, अक्षय टम्टा,राजेन्द्र लटवाल,गोविंद कनवाल,पंकज रौतेला,रितेश कुमार,अमित कनवाल, हरीश बिष्ट,मनोज भट्ट,कमल बिष्ट,अमित कनवाल,पंकज बोरा,सूरज लटवाल,सागर रावत, मोहित कुमार,अमन कनवाल,वंश कनवाल,देवाशीश बिष्ट,विनोद भट्ट,गौरव भट्ट आदि थे।