मंदिर के मुख्य द्वार पर जूते पहन कर पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट, विधायक बोले- भाग जा नहीं तो पिट जाएगा

मिर्जापुर में विंध्यवासिनी मंदिर के मुख्य द्वार पर जूता पहनकर सेक्टर मजिस्ट्रेट पहुंचे जिसे देखकर नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा उन पर भड़क गए। उन्होंने सेक्टर…

Sector Magistrate reached the main gate of the temple wearing shoes, anger spread among the people

मिर्जापुर में विंध्यवासिनी मंदिर के मुख्य द्वार पर जूता पहनकर सेक्टर मजिस्ट्रेट पहुंचे जिसे देखकर नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा उन पर भड़क गए। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट से मंदिर के बाहर निकल जाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि तत्काल यहां से भाग जा नही तो पिट जाएगा।

वर्तमान में विंध्याचल में शारदीय नवरात्र का मेला चल रहा है। सुरक्षा के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गई है। इसी दौरान एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी विंध्याचल में थी जो अचानक दोपहर में जूता पहन कर मंदिर की सीढ़ियो पर चढ़कर विंध्यवासिनी मंदिर के मुख्य द्वार तक पहुंच गए।

यह देखकर वहां के पुरोहित काफी गुस्सा हो गए और देखते ही देखते सेक्टर मजिस्ट्रेट को पुरोहितों व पुलिसकर्मियों ने घेर लिया। इसी बीच किसी ने मामले की जानकारी विधायक को दी।

जानकारी होते ही वह मंदिर पर पहुंचे। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट को पकड़ लिया। कहा कि तुमकाे मंदिर के कायदे कानून के बारे में पता नहीं जो इतनी घोर लापरवाही बरत रहे हो। यहां तक जूता पहनकर आया जाता है….यही संस्कार है…..। यह सुन सेक्टर मजिस्ट्रेट के पसीने छूट गए। नगर विधायक मौके पर ही फटकार लगाई।

इस पर सेक्टर मजिस्ट्रेट ने इस गलती के लिए सभी से माफी मांगी। इसके बाद उसे तत्काल मंदिर से बाहर निकाल दिया गया।