विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने किया बेस अस्पताल का निरीक्षण, कोविड थर्ड वेव की तैयारियों का जायजा लिया

  अल्मोड़ा, 17 अगस्त 2021-  उच्च न्यायालय नैनीताल के निर्देश के अनुपालन में  विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रवि शंकर मिश्रा ने बेस अस्पताल का…

5e08d38cbcbdca7521aef734cb377df6
 

अल्मोड़ा, 17 अगस्त 2021-  उच्च न्यायालय नैनीताल के निर्देश के अनुपालन में  विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रवि शंकर मिश्रा ने बेस अस्पताल का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने कोविड -19 के तृतीय वेव को ध्यान में रखते हुए की गयी तैयारी का निरीक्षण किया गया। 

विधिक सेवा प्राधिकरण

निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज  डा. सीपी भैसोडा द्वारा बताया गया कि  40 बेड का आइसीयू निर्माणाधीन है जो इस माह के अन्त तक तैयार हो जायेगा। 

इसे भी पढ़ें

अल्मोड़ा में 11 सितंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत*

उन्होंने बताया कि उक्त 40 बेड में से 22 बेड बच्चो के लिये हैं। सचिव मिश्रा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया की 500- 500 लीटर प्रति मिनट क्षमता के दो आँक्सिजन प्लांट कार्य कर रहे है और दो अन्य आँक्सिजन प्लांट 1000-1000 लीटर प्रति मिनट क्षमता के निर्माणाधीन है। 

  इस मौके पर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. एचसी  गड़कोटी द्वारा बताया गया कि  कोविड वार्ड में 3 कोविड के मरीज भर्ती है। सचिव ने उन्हें ं उन्हे निर्देशित किया कि यथाशीघ्र आइसीयू वार्ड व आँक्सिजन प्लांट का निर्माण कराया जाना सुनिश्चित करे। 

      निरीक्षण के दौरान डा दीपांकर डैनियल acmo  द्वारा बताया गया कि  जिले के सभी सीएचसी व पीएचसी में बच्चों के लिये अलग से वार्ड बनाया गया है और वहां तैनात डाक्टर व नर्सिग स्टाफ का प्रशिक्षण कराया जा चुका है।  

       निरीक्षण के समय सीडीओ अल्मोड़ा नवनीत पांडेय, अधिवक्ता भुवन पांडेय  व मैडिकल कॉलेज के डाक्टर उपस्थित थे।