सचिवालय के अधिकारी कर्मचारियों ने 38 वीं राष्ट्रीय खेलों के दृष्टिगत किया गया प्रोमो वॉकाथन

देहरादून:: सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब तथा राष्ट्रीय खेल सचिवालय, देहरादून उत्तराखंड के तत्वावधान में शनिवार यानि 11 जनवरी 2025 को सचिवालय एटीएम चौक से…

Screenshot 2025 0111 202432

देहरादून:: सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब तथा राष्ट्रीय खेल सचिवालय, देहरादून उत्तराखंड के तत्वावधान में शनिवार यानि 11 जनवरी 2025 को सचिवालय एटीएम चौक से घंटाघर तथा परेड ग्राउंड ,पुलिस मुख्यालय होते हुए वापस सचिवालय एटीएम चौक पर लगभग 150 सचिवालय परिवार के अधिकारी कर्मचारी एवं अन्य खिलाड़ियों ने प्रातः 8:00 बजे वॉकाथन प्रारंभ कर 3 किलोमीटर की दूरी में प्रतिभाग किया।

संकल्प से शिखर तक के इस वॉकाथन को निदेशक खेल उत्तराखंड प्रशांत आर्य जी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
निदेशक खेल द्वारा अभी तक राष्ट्रीय खेलों के लिए हुई प्रगति, प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी, वॉलिंटियर्स की संख्या एवं अन्य तैयारी के बारे में जानकारी प्रदान की।
इस वॉकाथन का उद्देश्य उत्तराखंड में 38वीं राष्ट्रीय खेल के दृष्टिगत खेलों को बढ़ावा देने,उत्तराखंड में सुरक्षित एवं सफल राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो, इस संकल्प के साथ प्रोमो वॉकाथन के द्वारा सन्देश दिया गया।
इस अवसर क्लब के अध्यक्ष ललित चन्द्र जोशी, सचिव राजेंद्र प्रसाद जोशी, उपाध्यक्ष रीता कौल, सलाहकार जीवन सिंह बिष्ट,कोषाध्यक्ष दिनेश घींगा, सचिवालय संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार लखेड़ा, जीत मणि पैन्यूली, जगमोहन सिंह नेगी , रामलाल खंडूरी, प्रदीप कुकरेती, मोहन खत्री सहित अनेक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply