Good work: Secretariat Athletics and Fitness Club cleans Ganga under Akhand Relay Ganga Marathon
देहरादून, 04 मार्च 2023- सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब की ओर से सचिवालय परिवार के 60 से अधिक अधिकारी कर्मचारियों की अखंड रिले गंगा मैराथन दौड़ के तहत हरिद्वार गंगाघाट (Ganga )की सफाई की।
दौड़ सुबह 6 बजे देहरादून सचिवालय से प्रारंभ होकर दिन में 12:00 बजे सर्वानंद घाट हरिद्वार पर पहुंची।
हरिद्वार पहुंचने के पश्चात नगर निगम हरिद्वार द्वारा सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया गया एवं गंगा(Ganga) सफाई हेतु आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई।
सचिवालय एथलेटिक्स क्लब के इन अधिकारी कर्मचारियों द्वारा सर्वानंद घाट (Ganga)से लेकर हरकी पैड़ी तक लगभग 50 बैग कूड़ा कूड़ा इकट्ठा कर नगर निगम हरिद्वार की गाड़ी में डाला गया। तत्पश्चात दिन में 2:00 बजे स्नान तथा भोजन कर यह अखंड रिले मैराथन टीम शाम को 4:00 बजे देहरादून को वापस लौट गई।
इस अखंड रिले मैराथन दौड़ को सुबह 6 बजे नमामि गंगे परियोजना की प्रबंध निदेशक श्रीमती शिवानी पांडेय द्वारा गंगा सफाई की शपथ दिलाई गई एवं हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
यह अखंड रिले मैराथन दौड़ नमामि गंगे स्वच्छ भारत मिशन के एवं निर्मल गंगे हर हर गंगे अभियान के तहत आयोजित की गई।
इस अवसर पर सचिवालय एथलेटिक फिटनेस क्लब के अध्यक्ष ललित चंद्र जोशी ने बताया कि क्लब विगत 3 वर्षों से बारी बारी से हरिद्वार एवं ऋषिकेश में पहुंचकर गंगा (Ganga )सफाई करते हैं। जिससे आम जनता के बीच गंगा सफाई हेतु जागरूकता एवं गंगा सफाई की ओर ध्यान आकृष्ट करते हैं।