एसएसजे विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के द्वितीय सेमेस्टर के छात्र होंगे प्रोन्नत

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के कुलपति की अध्यक्षता में आयोजित विश्वविद्यालय परीक्षा समिति की बैठक में बड़ा निर्णय लिया गया है। विश्वविद्यालय द्वारा…

Old 500 or thousand notes worth over Rs 4 crore received from Uttarakhand

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के कुलपति की अध्यक्षता में आयोजित विश्वविद्यालय परीक्षा समिति की बैठक में बड़ा निर्णय लिया गया है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार विश्वविद्यालय के स्नातक तथा स्नातकोत्तर, द्वितीय सेमेस्टर में अध्ययनरत विद्यार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन और अंतिम परीक्षा के अंकों के आधार पर प्रमोट किया जाएगा।

बताया गया कि विश्वविद्यालय की अकादमिक गतिविधियों एवं खेल गतिविधियों के संचालन के लिए जल्द ही कैलेंडर निर्मित कर जारी किया जाएगा। विश्वविद्यालय की वेबसाइट को लगातार अपडेट किया जाता है जिससे छात्रों तक सूचनाएं समय से उपलब्ध कराई जा सके।

बताते चलें कि विश्वविद्यालय के इस निर्णय से अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत जिलों के सभी राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।