12 से 14 आयुवर्ग हेतु केवी गोपेश्वर में लगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़

Second dose of corona vaccine administered at KV Gopeshwar स्वास्थ्य-विभाग द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में कैम्प…

IMG 20220427 WA0019

Second dose of corona vaccine administered at KV Gopeshwar

स्वास्थ्य-विभाग द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में कैम्प लगाकर 12 से 14 साल तक के 67 विद्यार्थियों को कोरोनारोधी टीके की दूसरी डोज़ लगाई गई ।

गोपेश्वर/चमोली, 27 अप्रैल 2022- स्वास्थ्य-विभाग द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में कैम्प लगाकर 12 से 14 साल तक के 67 विद्यार्थियों को कोरोनारोधी टीके की दूसरी डोज़ लगाई गई ।

Second dose of corona vaccine administered at KV Gopeshwar
Second dose of corona vaccine administered at KV Gopeshwar


कैम्प में विद्यार्थी व अभिभावक काफ़ी उत्साहित दिखाई दिए । स्वास्थ्य पर्यवेक्षक ज़िला अस्पताल गोपेश्वर से मंजू रानी रावत , शिवानी बिष्ट एवं आशा कार्यकर्ता ज्योति ने बच्चों का टीकाकरण किया । साथ ही तीनों ने विद्यार्थियों को कोरोना से बचाव के तरीक़ों से भी अवगत कराया ।


विद्यालय कार्यवाहक प्राचार्य घनश्याम की देखरेख में टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विद्यालय के अध्यापक हयात सिंह, विद्यालय स्वास्थ्य नर्स पूजा रावत ने टीकाकरण को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई ।


अभिभावकगण ने प्राचार्य, शिक्षकों तथा विद्यालय द्वारा किए गए समुचित व सुरक्षित प्रबंधन की भूरि-भूरि प्रशंसा की।