17 अक्टूबर से प्रारम्भ होगा दूसरा अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्टिवल(Almora Literature Festival), 3 दिन तक चलेगा कार्यक्रम

The second Almora Literature Festival will start from October 17, the program will run for 3 days. अल्मोड़ा, 6 अगस्त 2024 -ग्रीन हिल्स ट्रस्ट साहित्य…

Screenshot 2024 0806 1934552

The second Almora Literature Festival will start from October 17, the program will run for 3 days.

अल्मोड़ा, 6 अगस्त 2024 -ग्रीन हिल्स ट्रस्ट साहित्य और कला से समृद्ध द्वितीय “अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्टिवल 2024” आगामी 17 अक्टूबर से आरम्भ होगा।


यह आयोजन 17 से 19 अक्टूबर 2024 को अल्मोड़ा के ऐतिहासिक मल्ला महल में आयोजित किया जायेगा।


तीन दिन तक आयोजित होने वाला यह आयोजन साहित्य, संगीत, कला और संस्कृति को समर्पित होगा। इस आयोजन में पूरे भारत से अनेक संगीतज्ञ, दिग्गज वक्ता, कलाकार, लेखक और कवि प्रतिभाग करेंगे।


कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ. वसुधा पंत ने बताया कि अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से विचारों के आदान-प्रदान का रहेगा जो साथ ही साथ अल्मोड़ा की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक विरासत को भी विश्व के साथ साझा करेगा।
इस आयोजन के माध्यम से साहित्यकारों और कलाकारों को प्रोत्साहित किया जाएगा जो नये परिपेक्ष्य में नए विचारों का आदान प्रदान करेंगे।
उन्होंने बताया कि यह आयोजन ग्रीन हिल्स ट्रस्ट द्वारा आयोजित है जिसके सह प्रायोजक अल्मोड़ा ज़िला प्रशासन व उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद, अनकॉमनसेंस फिल्म, मोक्षम रिसॉर्ट & कैंपसाईट, कुमाउंखंड, स्टूडियो बारडो और अल्मोड़ा किताब घर रहेंगे।
इस आयोजन में अनेक प्रकार की कार्यक्रम रहेंगे जो हर उम्र के व्यक्तियों की रुचि के हिसाब से होंगे| इनमें किताबों का विमोचन, काव्य पाठ, परिचर्चा, थियेटर, संगीत, कला और फोटोग्राफी प्रदर्शनी आदि भी शामिल रहेंगे। स्कूली बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधीयाँ और प्रतिस्पर्धाएँ और नन्हे मुन्नों के लिए ख़ास कथा कथन सत्र भी आयोजित होंगे। साथ ही साथ पॉप अप मार्केट में स्थानीय उद्यमों के उत्पादों व विभिन्न खानपान के स्टाल्स का लुत्फ़ भी उठा पायेंगे।
इस दौरान अल्मोड़ा लिट्रेचर फेस्टिवल की अध्यक्षा डा वसुधा पन्त, संयोजक विनायक पन्त एवं कोर कमिटी के अन्य सदस्य प्रो हामिद, डा दीपा गुप्ता, मनमोहन चौधरी, जयमित्र बिष्ट, मोहन कांडपाल, भूपेंद्र वाल्दिया, नीरज पांगती, डा कपिल नयाल, क्रांति जोशी, मनोज गुप्ता, वंशिका वोहरा उपस्तिथ रहे ।