सीएमओ ने चिकित्साधिकारियों को सीजनल इंफ्लूएंजा की जानकारी विद्यालय तक पहुंचाने के दिए निर्देश
अल्मोड़ा:- सीएमओ डा. विनीता शाह ने चिकित्साधिकारियों की बैठक में सीजनल इंफ्लूएंजा संबंधित जानकारी जिले के हर विद्यालय में देने के निर्देश दिए| सीएमओ कार्यालय में हुई बैठक में उन्होंने बताया कि सीजनल इंफ्लूएंजा विषाणु जनित रोग है। यह बीमारी लोगों में खांसने और छींकने से फैलती है। उन्होंने अधिकारियों को सीजनल इंफ्लूएंजा से संबंधित जानकारी जनपद के हर विद्यालय में देने को कहा। उन्होंने बताया कि सीजनल इंफ्लूएंजा की औषधि प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध है। साथ ही जिला चिकित्सायल, बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा व नागरिक चिकित्सायल में संभावित मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड भी बनाए गए हैं। उन्होंने लोगों से बिना चिकित्सक के परामर्श के दवा नहीं लेने की अपील की। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारियों को सीजनल इंफ्लूएंजा संबंधित प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण किया गया।बताया गया कि बुखार आना, खांसी, गले में खरास, बदन दर्द, आंखों में जलन, डायरिया, उल्टी व सांस लेने में कठिनाई का होना इसके लक्षण हैं|जबकि
खांसते और छींकते समय अपने मुंह और नाक को रूमाल से ढकना, हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोना, अधिक मात्रा में पानी पीने से इससे बचा जा सकता है|पौष्टिक आहार का सेवन करने की भी डाक्टर सलाह देते हैं| बैठक में अपर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डा. सविता ह्यांकि, डा. योगेश पुरोहित, डा. सुधीर गुप्ता, डा. तपन शर्मा, डा. अमित रतन सिंह, डा. कुलदीप मर्तोलिया, ललित पांडेय, सतीश सती, दयाल कुमार मौजूद रहे।