दो साल पहले चीला शक्ति नहर में समाई पिता पुत्र किया कार को एसडीआरएफ टीम ने किया बरामद

दो साल पहले चीला शक्ति नहर ऋषिकेश में पिता-पुत्र कार समेत डूब गए थे। इस दौरान तीन साल के बेटे का शव तो बरामद हो…

n6121515641716812256813cc0ca160e8dc2de57121746aac6b50d1bb347d9526ae55d636798a432410738f

दो साल पहले चीला शक्ति नहर ऋषिकेश में पिता-पुत्र कार समेत डूब गए थे। इस दौरान तीन साल के बेटे का शव तो बरामद हो गया था, लेकिन 32 साल के पिता का पता नहीं चल पाया। वही अब दो साल बाद एसडीआरएफ ने चीला शक्ति नहर से कार और लापता व्यक्ति का कंकाल बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह चीला शक्ति नगर में एक कार नजर आई। दरअसल, इन दिनों चीला शक्ति नहर का मरम्मत के लिए क्लोजर लिया गया है। जिससे नहर का पानी सूख गया है। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाल। कार के भीतर एक मानव कंकाल भी बरामद हुआ है, जिसकी शिनाख्त कर ली गई है।