कमाण्डेंट एसडीआरएफ तृप्ति भट्ट के दिशा—निर्देश व इंसपेक्टर नरेन्द्र कुमार आर्या के नेतृत्व में चल रहा यह विंटर कैंप 10 से 14 जनवरी तक आयोजित हुआ। जिसमें जनपद अल्मोड़ा के आर्मी पब्लिक स्कूल, ज्ञान-विज्ञान चिल्ड्रन ऐकेडमी, जीआईसी स्यालीधार व एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा, वीरशिवा स्कूल, रैमजे इण्टर कालेज, जीआईसी अल्मोडा, महर्षि विद्या मंदीर अल्मोड़ा, उच्च मा0 विद्यालय कसार देवी, जीआईसी डीनापानी के 278 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग कर किया गया।
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें। ट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….