एसडीएम सरस्वती ने बैठक कर अतिक्रमण हटाने पर बनाई रणनीति।

एसडीएम दयानंद सरस्वती ने ली स्थानीय व्यापारी एवं प्रशासन की बैठक टनकपुर सहयोगी आज तहसील सभागार में एसडीएम दयानंद सरस्वती ने तहसीलदार खुशबू पांडे के…

IMG 20190911 WA0067

एसडीएम दयानंद सरस्वती ने ली स्थानीय व्यापारी एवं प्रशासन की बैठक
टनकपुर सहयोगी
आज तहसील सभागार में एसडीएम दयानंद सरस्वती ने तहसीलदार खुशबू पांडे के साथ स्थानीय व्यापारी एवं पुलिस प्रशासन की नगर में हो रहे अतिक्रमण हटाने को लेकर बैठक ली जिसमें एसडीएम दयानंद सरस्वती ने कहा कि टनकपुर मुख्य बाजार में फुटपाथ पर हो रहे अतिक्रमण को 20 सितंबर तक सभी अतिक्रमण कारी स्वयं हटा लें और नगर में दिख रही पॉलीथिन को स्वयं हटाने को कहा अगर 20 सितंबर के बाद कोई भी अतिक्रमण कारी फुटपाथ एवं रोड पर अतिक्रमण करे हुए पाया गया तो उस पर प्रशासन द्वारा मौके पर कार्रवाई की जाएगी वही एसडीएम सरस्वती ने बीच रोड पर नगर पालिका द्वारा लगवाए गए ठेलो को सुप्रीम कोर्ट के नियम की अवहेलना बताया गया वही 20 सितंबर को विष्णुपुरी कॉलोनी पर बनी नई सड़क के किनारे सब्जी मंडी एवं वेंडिंग जोन बनाने की बात कही एसडीएम दयानंद सरस्वती ने कहा कि 20 सितंबर को नगर के मुख्य बाजार में लग रहे ठेलो को वेंडिंग जोन पर भेजा जाएगा जिसमें वेंडिंग जोन के लिए एफसीआई रोड विष्णुपुरी कॉलोनी नई सड़क तथा पुरानी तहसील पर शिफ्ट करने की बात कही वही पॉलिथीन का उपयोग करते हुए कोई व्यक्ति या व्यापारी पाया गया तो उस पर ₹500 पर पन्नी का अर्थदंड वसूला जाएगा
इस अवसर पर एस आई योगेश दत्त मनोज कुमार व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रकाश मुरारी
कोषाध्यक्ष विजेंद्र अग्रवाल ठेला फड़ यूनियन अध्यक्ष मुस्तफाहसन शिवकुमार दिनेश चंद्र जोशी अशोक मुरारी मनोज खर्कवाल सौरभ अग्रवाल टैक्सी यूनियन अध्यक्ष विनोद बिष्ट सहित आदि लोग मौजूद थे