बड़ी खबर: अल्मोड़ा लोकसभा के समस्त विधानसभा के दावेदारों से मुलाकात करेंगे स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश

Screening committee chairman Avinash will meet all the contenders of the Almora Lok Sabha

अल्मोड़ा, 17 दिसंबर 2021- अखिल भारतीय कांंग्रेस कमेटी की ओर से नामित उत्तराखंड सक्रीनिंग कमेटी के चैयरमैन अविनाश पाण्डेय एवं कमेटी के अन्य सदस्य शनिवार को सभी विधानसभा चुनावों के दावेदारों से मुलाकात करेंगे। शनिवार को प्रातः 10 बजे से विधानसभावार उनके द्धारा विधानसभा के दावेदारों से मुलाकात की जाएगी।

जलवायु परिवर्तन से पनपी घटनाओं में 2021 में दुनिया को हुआ $ 1.5 बिलियन का नुकसान

पार्टी के जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडे ने बताया कि इस क्रम में प्रात: 10 बजे से 10:30 बजे तक अल्मोड़ा विधानसभा,10:30 बजे से 10:45 तक जागेश्वर विधानसभा,10:45 से 11 बजे तक सोमेश्वर विधानसभा,11 बजे से 11:15 तक रानीखेत विधानसभा,11:15 से 11:30 द्धाराहाट विधानसभा,11:30 से 12 बजे तक सल्ट विधानसभा,12 बजे से 12:15 तक धारचूला विधानसभा,12:15 से 1 बजे तक डीडीहाट

Pithoragarh- स्थापना दिवस पर कांग्रेस के योगदान और विकास पर चर्चा

विधानसभा,1 बजे से 1:30 तक पिथौरागढ़ विधानसभा,1:30 से 2 बजे तक गंगोलीहाट विधानसभा,2:30 से 3 बजे तक लोहाघाट विधानसभा,3 बजे से 3:15 तक चम्पावत विधानसभा,3:15 से 3:45 तक कपकोट विधानसभा तथा 3:45 से 4:15 तक बागेश्वर विधानसभा के दावेदारों के साथ मुलाकात करेंगे।यह कार्यक्रम अल्मोड़ा के सर्किट हाऊस में आयोजित किया जाएगा।