रंगारंग कार्यक्रमों के साथ जीआईसी लोधिया में स्काउट- गाइड शिविर (Scout-Guide camp)का समापन

Scout-Guide camp concludes at GIC Lodhia with colorful programs. राइका लोधिया में आयोजित हो रहे स्काउट गाइड द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर (Scout-Guide camp)का समापन हो…

Scout-Guide camp concludes at GIC Lodhia with colorful programs.

राइका लोधिया में आयोजित हो रहे स्काउट गाइड द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर (Scout-Guide camp)का समापन हो गया है।

अल्मोड़ा, 14 सितम्बर 2022- राइका लोधिया में आयोजित हो रहे स्काउट गाइड द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर (Scout-Guide camp)का समापन हो गया है।

इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ और प्रमाण-पत्र वितरण किया गया।

समापन समारोह में शिविरार्थियों ने कुमांउनी लोकगीत लोक नृत्य, पर्यावरण गीत, देश भक्ति गीत आदि प्रस्तुत किये लोकनृत्य, और शिविर के दौरान सीखी गयी विभिन्न ज्ञानकारियों को अन्य छात्र-छात्राओं और अतिथियों के साथ साझा किया।

Scout-Guide camp
रंगारंग कार्यक्रमों के साथ जीआईसी लोधिया में स्काउट- गाइड शिविर (Scout-Guide camp)का समापन

शिविर संयोजक और विद्यालय के प्रधानाचार्य शंकर लाल टम्टा ने शिविर (Scout-Guide camp)के सफल संचालन के लिये प्रशिक्षकों और शिविरार्थियों को बधाई और शुभकामनायें दीं।

अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि स्काउट/गाइड शिविर छात्र-छात्राओं का बहुमुखी विकास करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उन्हें राष्ट्र का सुयोग्य नागरिक बनाते हैं। जिला संगठन आयुक्त स्काउट दिगम्बर फुलोरिया ने स्काउट/गाइड संस्था के उद्देश्यों और क्रिया कलापों पर विस्तार से प्रकाश डाला और अधिक से अधिक विद्यार्थियों को स्काउट/गाइड संसार से जुड़ने का आह्वान किया।

Scout-Guide camp
रंगारंग कार्यक्रमों के साथ जीआईसी लोधिया में स्काउट- गाइड शिविर (Scout-Guide camp)का समापन

शिविर के दौरान शिविरार्थियों ने हिन्दी दिवस भी मनाया और हिन्दी भाषा को अपने दैनिक जीवन में अधिक से अधिक उपयोग करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विगत वर्षों में राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त स्काउट्स को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर प्रशिक्षक राजेन्द्र सिंह खड़ायत, पूरन सिंह अमियाँ, रमेश चन्द्र फुलोरिया, प्रेम प्रकाश, शेर, राम टम्टा, उषा पाल, गोपाल सिंह बिष्ट, हरेन्द्र सिंह बिट, कुन्दन राम, महेन्द्र प्रकाश , शक्ति प्रसाद, सुजान चम्याल, डा.विनोद लोहनी, राजेश कांडपाल, दिनेश मेहता, के के जोशी, नन्दन सिंह राण, जे.एस. चिलवाल, मनोज मटियाली, भुवन लटवाल, सुरेश गुणवंत, राजेन्द्र लटवाल, राससाल चन्द्रशेखर तिवारी आदि उपस्थित रहे।

जब रामनगर- रानीखेत मुख्य मार्ग पर धरने पर बैठे पूर्व सीएम हरीश रावत सरकार पर लगाए यह आरोप

http://जब रामनगर- रानीखेत मुख्य मार्ग पर धरने पर बैठे पूर्व सीएम हरीश रावत सरकार पर लगाए यह आरोप