अनियंत्रित होकर स्कूटी गिरी खाई में, एक युवती का सफल रेस्क्यू, एक लापता

पिथौरागढ़ जिले से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही हैं। यहां गंगोलीहाट के हाट कालिका मंदिर से लौटते समय दो युवतियां हादसे का शिकार…

Scooty lost control and fell into a ditch, one girl was successfully rescued, one missing

पिथौरागढ़ जिले से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही हैं। यहां गंगोलीहाट के हाट कालिका मंदिर से लौटते समय दो युवतियां हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा बीते देर शाम करीब 7 बजे हुआ। यहां सरयू/पनार पुल को पार करने के बाद जब स्कूटी मोड़ पर अनियंत्रित हो गई और दोनों युवतियां खाई में जा गिरी।

हादसे में किरन (26 वर्ष) सड़क से लगभग 10 मीटर नीचे सरयू नदी में जा गिरी। जबकि उसकी साथी संगीता (23 वर्ष) झाड़ियों में फंस गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने संगीता को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया।

पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा पुलिस के थानों की टीम और SDRF के सदस्य स्थानीय लोगों के साथ मिलकर युवती की तलाश में जुट गए। हालांकि, तेज बहाव और अंधेरे के कारण सर्च ऑपरेशन में परेशानियों का सामना करना पड़ा।

रेस्क्यू अभियान देर रात तक चला बावजूद इसके भी किरन का कोई पता नहीं चल पाया। आज प्रातः से पुनः सर्च अभियान जारी है, जिसमें अल्मोड़ा पुलिस, पिथौरागढ़ पुलिस और SDRF की टीमें शामिल हैं। युवती के परिजन भी रेस्क्यू टीम के साथ हैं, और हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।