कार के बोनट में फंसी स्कूटी, ड्राइवर ने नहीं रोकी कार, करीब आधे किलोमीटर तक घसीटा, खौफनाक वीडियो हुआ वायरल,देखिए

लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कार ने पहले तो स्कूटी को टक्कर मारी। फिर स्कूटी को फ्लाईओवर…

Scooty got stuck in the bonnet of the car, the driver did not stop the car, dragged it for about half a kilometer, horrifying video went viral, watch

लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कार ने पहले तो स्कूटी को टक्कर मारी। फिर स्कूटी को फ्लाईओवर पर लगभग आधा किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए। इस दौरान दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना लखनऊ के शहीद पथ की है।

जानकारी अनुसार कार तेज रफ्तार में थी, तभी उसने स्कूटी को टक्कर मार दी और दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। हादसे के कारण स्कूटी कार के बोनट के नीचे फंस गई। हालांकि, तब भी चालक ने गाड़ी रोकी नहीं और करीब आधे किलोमीटर तक स्कूटी को घसीटते हुए लेकर गई।

इस दौरान राहगीरों ने कार को रोकने की कोशिश की लेकिन चालक कार की गति बढ़ाता रहा और स्कूटी को घसीटता रहा। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें व्यस्त फ्लाईओवर पर कार स्कूटी को घसीटते हुए दिख रही है। इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी अनुसार कल्ली पश्चिम चौकी प्रभारी प्रभात बालियान, राजित मिश्रा और कांस्टेबल शिवम चौधरी समेत पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की, “कार के चालक को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।”

डीसीपी ईस्ट जोन शशांक सिंह ने बताया कि पुलिस आगे की जांच कर रही है।