हादसा:- स्कूटर से फिसलकर सड़क में गिरी महिला को डंपर ने कुचला मौत

हादसा:- स्कूटर से फिसलकर सड़क में गिरी महिला को डंपर ने कुचला मौत अल्मोड़ा: स्कूटर में बैठकर कौसानी से छानी ल्वेशाल की ओर जा रही…

IMG 20180916 WA0048

हादसा:- स्कूटर से फिसलकर सड़क में गिरी महिला को डंपर ने कुचला मौत

IMG 20180916 WA0050
अल्मोड़ा: स्कूटर में बैठकर कौसानी से छानी ल्वेशाल की ओर जा रही एक महिला रविवार को डंपर की चपेट में आ गई। हादसे में वृद्धा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस मौके पर पहुंची|
जानकारी के अनुसार तहसील के छानी ल्वेशाल निवासी पार्वती कैड़ा (68)पत्नी शेर सिंह कैड़ा रविवार को किसी काम से कौसानी गई हुई थी। काम निपटाने के बाद पार्वती वापस छानी ल्वेशाल को लौटने लगी। और रास्ते में उसने एक स्थानीय स्कूटी सवार से लिफ्ट मांग ली। बिजौरिया के पास हल्द्वानी से कौसानी की ओर जा रहे डंपर संख्या यूके-03-सीए-1028 ने स्कूटी के पास से गुजर रही एक कार को ओवरटेक किया तो पार्वती देवी अचानक संतुलन खो बैठी और डंपर के पीछे के टायरों की चपेट में आ गई। हादसे में पार्वती देवी बुरी तरह कुचल गई और उसने मौके पर दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद थानाध्यक्ष संजय गर्ब्याल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। थोड़ी ही देर में महिला के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घटना स्थल पर काफी देर तक गहमागहमी का माहौल बना रहा। बाद में दोनों पक्षों का आपस में राजीनामा हो गया। शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

IMG 20180916 WA0048