यहां बच्चों के लिए आयोजित की गई विज्ञान के अभिनव प्रयोगों, सूचना, संचार की नवीनतम तकनीकी पर कार्यशाला,रविवार को उत्तराखंड सेवानिधि में होगा कार्यशाला का समापन,पहले दिन आयुश की रोबाँटिक कार रही उत्कृष्ट

अल्मोड़ा:- भैसियाछाना विकासखण्ड के राजकीय जूनियर हाई स्कूल चनोली में बच्चों में विज्ञान, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के आधुनिक प्रयोगों व अनुप्रयोगों के प्रति बच्चों में सीखने…

IMG 20190727 WA0207
IMG 20190727 WA0207

अल्मोड़ा:- भैसियाछाना विकासखण्ड के राजकीय जूनियर हाई स्कूल चनोली में बच्चों में विज्ञान, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के आधुनिक प्रयोगों व अनुप्रयोगों के प्रति बच्चों में सीखने की विधा को रुचिकर व आनन्ददायी बनाने की कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
कार्यशाला के संयोजक राष्ट्रपति पुरष्कार प्राप्त शिक्षक कल्याण मनकोटी द्वारा बताया गया कि प्रवासी वैज्ञानिक व शिक्षाविद अतुल पन्त पिछले चार वर्षों से मिशन स्माइल अभियान के तहत बच्चों के साथ विज्ञान की कार्यशाला करते हुए आ रहे हैं। इसी कड़ी में अतुल पन्त दो दिन की कार्यशाला 27 जुलाई व 28 जुलाई को राजकीय जूनियर हाई स्कूल चनोली व उत्तराखण्ड सेवा निधि अल्मोड़ा में क्रमशः कर रहे हैं।
कार्यशाला के प्रथम दिन राजकीय जूनियर हाई स्कूल चनोली में डॉ पन्त द्वारा बच्चों को रोबोटिक विज्ञान, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट थिंग्स, डिजिटल मीडिया, संचार पावर पॉइंट सॉफ्टवेयर और स्टॉप मोशन एनीमेशन जैसी तकनीकि से बच्चों को विभिन्न क्रियाकारी मॉडलों के द्वारा करके सिखाया गया।
बच्चों ने स्वनिर्मित मॉडलों के माध्यम से वर्तमान में रोबोटिक तकनिकी से स्वचालित गाड़ियों के मॉडल, रिमोट से चलने वाली कारों व एनीमेशन फिल्म बनाना सीखा। बच्चों ने रोबोटिक कार रेस की प्रतियोगिता की जिसमें रिया व आयुष की कार फर्स्ट आयी।

IMG 20190727 WA0206

कार्यशाला के समापन पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक भुवन चन्द्र जोशीद द्वारा डॉ पन्त का विज्ञान की इस नवाचारी कार्यशाला के लिए आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी इस तरह की कार्यशालाओं के आयोजन को करते रहने का आग्रह किया। सहायक अध्यापिका भगवती फर्तियाल ने बच्चों को क्रियाकारी मॉडल बनाने में सहायता की। कार्यशाला का संचान व संयोजन शिक्षक कल्याण मनकोटी द्वारा किया गया।

IMG 20190727 WA0202