ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन एकेडमी हवालबाग में विज्ञान प्रयोगशाला शुरू, स्केल संस्था कर रही है सहयोग

Science laboratory started in Gyan Vigyan Children Academy Hawalbagh, Scale organization is cooperating अल्मोड़ा, 05 जुलाई 2024— ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रंस एकेडमी हवालबाग में ” स्केल…

Science laboratory started in Gyan Vigyan Children Academy Hawalbagh, Scale organization is cooperating

Science laboratory started in Gyan Vigyan Children Academy Hawalbagh, Scale organization is cooperating

अल्मोड़ा, 05 जुलाई 2024— ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रंस एकेडमी हवालबाग में ” स्केल एन ०जी०ओ०” द्वारा विद्यालय में में बनाई गई विज्ञान प्रयोगशाला का विधिवत उद्घाटन किया गया , विद्यार्थियों के शैक्षिक उन्नयन के लिए यह एन जी ओ कटिबद्ध है जो समय समय विद्यार्थियों के हितार्थ निरंतर समय समय कर अनेक कार्यक्रम कर रही है।


स्केल एनजीओ पिछले 22 वर्षों से उत्तराखंड में कार्य कर रही है संस्था के महानिदेशक श्री अरूण सिन्हा  जी के दिशा निर्देशों में  विशेषकर शिक्षा, सौर ऊर्जा, सिलाई , कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में  कार्य कर रही है जिससे हजारों युवक /युवतियां लाभ उठाकर रोजगार कर रहें हैं । आज उसी क्रम में ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रंस एकेडमी में विज्ञान लैब संस्था द्वारा स्थापित कराई गई है जिससे बच्चों में विज्ञानिक सोच पैदा हो और बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि उत्पन्न हो सके।


स्केल संस्था के कोर्डिनेटर दिनेश मेहता जी द्वारा बताया गया कि संस्था विविध क्षेत्रों में कार्य कर रही है इसी क्रम में आज संस्था द्वारा इस विद्यालय में लैब स्थापित कराई है जिसे बच्चो में विज्ञान के प्रति और रुचि उत्पन्न होगी ।विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक पंत ने अरुण सिन्हा और और उनके एन जी ओ के प्रति आभार व्यक्त किया और बच्चों को लैब के माध्यम से अधिक से अधिक लाभ देने की बात कही इस अवसर पर विद्यालय के विज्ञान शिक्षक पीयूष धोनी, गोविंद कुमार , जीवन सिंह, हेम सती , मुकेश कुमार, विमला मेहता, रश्मि पंत, गीता मुस्युनी, ममता जोशी, माया बिष्ट, गीता नेगी आदि उपस्थित रहे।