सरस्वती शिशु विद्या मंदिर शिवाजीनगर और नृसिंहबाड़ी अल्मोड़ा में आयोजित हुआ विज्ञान दिवस

अल्मोड़ा। विद्या भारती के अंतर्गत संचालित विद्यालयों- सरस्वती शिशु विद्या मंदिर शिवाजीनगर मॉल रोड अल्मोड़ा और सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नृसिंहबाड़ी अल्मोड़ा में भारत के…

IMG 20221202 WA0008

अल्मोड़ा। विद्या भारती के अंतर्गत संचालित विद्यालयों- सरस्वती शिशु विद्या मंदिर शिवाजीनगर मॉल रोड अल्मोड़ा और सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नृसिंहबाड़ी अल्मोड़ा में भारत के महान वैज्ञानिक डॉ जगदीश चंद्र बसु के जन्मदिवस के अवसर पर बुधवार को विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया। से दौरान आयोजित कार्यक्रमों मे भैया बहिनों द्वारा अनेक विज्ञानपरक माडल प्रस्तुत किए गए तथा विज्ञान के आम जीवन पर महत्व को समझा।

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर शिवाजीनगर अल्मोड़ा में इस अवसर पर मुख्य अतिथि विद्यालय के भूतपूर्व प्रधानाचार्य हंसा दत्त लोहनी और विद्यालय के अभिभावक गौरी शंकर पांडे रहे। उन्होंने भैया बहिनों को उनके माडल एवम परदर्शन के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्रदान किया। वहीं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नृसिंहबाड़ी अल्मोड़ा में विज्ञान विषय पर छात्रों तथा अध्यापकों ने अपने विचार साझा किया और भैया बहिनों को विज्ञान के प्रयोगों को आम जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया गया।