उत्तराखण्ड के इस जिले में भारी बारिश की चेतावनी के बाद कल 27 जुलाई को स्कूल रहेंगे बंद

देहरादून, 26 जुलाई 2024 देहरादून जिले के लिए भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी होने के बाद, जिलाधिकारी ने सुरक्षा के मद्देनज़र 27 जुलाई, 2024…

due-to-warning-of-heavy-rain-schools-will-remain-closed-today-in-these-development-blocks-of-pithoragarh

देहरादून, 26 जुलाई 2024


देहरादून जिले के लिए भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी होने के बाद, जिलाधिकारी ने सुरक्षा के मद्देनज़र 27 जुलाई, 2024 को जिले के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश दिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के राष्ट्रीय आपदा अलर्ट पोर्टल ने चेतावनी दी है कि जिले में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज़ से अति-तेज़ वर्षा होने की संभावना है।


भारी बारिश के कारण संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। इस स्थिति को देखते हुए, देहरादून के जिलाधिकारी ने एहतियाती कदम उठाते हुए यह आदेश जारी किया है। जिले के कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी शैक्षणिक संस्थाएं और आंगनवाड़ी केंद्र 27 जुलाई को बंद रहेंगे।मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को इस आदेश का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।