अल्मोड़ा में कल भी बंद रहेगें स्कूल, आदेश जारी

जिले में दो दिन से बर्फबारी और बारिश के कारण जनजीवन अस्त—व्यस्त हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनो के लिए अलर्ट जारी किया है।…

school

जिले में दो दिन से बर्फबारी और बारिश के कारण जनजीवन अस्त—व्यस्त हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनो के लिए अलर्ट जारी किया है। इसके बाद अल्मोड़ा में शनिवार को सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलो को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया हैं।


सूचना विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी के निर्देश के बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र भट्ट ने 5 फरवरी को जिले के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलो को बंद करने के आदेश जारी ​कर दिया हैं।

मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि ” जिलाधिकारी अल्मोड़ा के निर्देश के अनुसार बर्फवारी के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से जनपद अल्मोड़ा के समस्त शासकीय अशासकीय पब्लिक स्कूलों में दिनांक 5 फरवरी 2022 को अवकाश रहेगा। समस्त खंड शिक्षा अधिकारी व उप शिक्षा अधिकारी अपने अपने ब्लाक के विद्यालयों के प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक शासकीय अशासकीय पब्लिक स्कूलों को अवगत करा दें।”