अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर उत्तराखंड में चार जिलों में स्कूल कल बंद रहेंगे। इसके लिए संबधित जिलाधिकारियों ने आदेश जारी कर दिए है। गौरतलब है कि मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तराखण्ड में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। खासकर चार जिलों बागेश्वर,देहरादून,पौड़ी गढ़वाल और नैनीताल में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
उत्तराखण्ड के इन चार जिलो में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र कल 23 अगस्त को बंद कर दिए गए है। उत्तराखण्ड में बागेश्वर,देहरादून,पौड़ी गढ़वाल और नैनीताल में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए संबधित जिलों के जिलाधिकारियों ने छुट्टी का आदेश जारी किया है।