शनिवार को इस जिले में बंद रहेंगे स्कूल, मौसम विभाग के अलर्ट के बाद डीएम ने अवकाश का आदेश जारी किया

डेस्क। मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा आज शाम साढ़े पांच बजे जारी पूर्वानुमान को देखते हुए टिहरी गढ़वाल में 17 अगस्त यानि शनिवार को कक्षा…

डेस्क। मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा आज शाम साढ़े पांच बजे जारी पूर्वानुमान को देखते हुए टिहरी गढ़वाल में 17 अगस्त यानि शनिवार को कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी शासकीय, अशासकीय, प्राइवेट स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। डीएम डॉ वी षणमुगम ने मौसम विभाग के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया है। लेकिन सभी शिक्षक—शिक्षिकाएं, कार्मिक व अन्य स्टॉफ को पूर्व की भांति अपने कार्यस्थलों में बने रहने के निर्देश दिये है। बता दे कि मौसम विज्ञान विभाग ने 17 व 18 अगस्त को टिहरी गढ़वाल समेत कई जनपदों में कहीं—कहीं भारी वर्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है।