भारी बारिश की संभावना के चलते उत्तराखण्ड के इस जिले में 11 सितंबर को बंद रहेंगे स्कूल

उत्तराखण्ड के कई जनपदों में बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। लगातार हो रही बारिश ने जहां तापमान में गिरावट आई है तो…

breaking

उत्तराखण्ड के कई जनपदों में बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। लगातार हो रही बारिश ने जहां तापमान में गिरावट आई है तो वही जगह—जगह पर सड़के बंद
होने के समाचार मिल रहे है।


चंपावत जिले में लगातार वर्षा जारी है। मौसम विभाग ने जिले में अगले कुछ दिन भारी से भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। इस चेतावनी के बाद छात्र,छात्राओं व नोनिहालों की सुरक्षा के चलते जिलाधिकारी और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष नवनीत पांडेय ने सोमवार 11 सितम्बर 2023 को जिले के शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में, कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी शैक्षणिक संस्थानों और सभी आंगनबाड़ी केंद्रो को बंद करने के आदेश दिए है। यह आदेश कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों और जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रो में लागू होगा।


चंपावत के अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा ने जिलाधिकारी के इस आदेश के बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा है।