Schools Closed: भयंकर ठंड के बाद कई जिलों में कक्षा एक से 12 तक के स्कूलों को किया गया बंद, डीएम ने जारी किए आदेश

उत्तर भारत में अब कड़ाके की ठंड और शीत लहर के चलते हर कोई कांप रहा है। ऐसे में कई राज्यों के स्कूलों को बंद…

DocScanner 1 Jan 2025 2 57 pm

उत्तर भारत में अब कड़ाके की ठंड और शीत लहर के चलते हर कोई कांप रहा है। ऐसे में कई राज्यों के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। पहाड़ों पर बर्फबारी और पछुआ पवनों की वजह से लगातार सर्दी बढ़ती जा रही है।


आगरा, मेरठ, मथुरा, गाजियाबाद, और प्रयागराज समेत कई जिलों में 1 से 12वीं तक के छात्रों के लिए छुट्टियों की घोषणा की गई है।


प्रयागराज और आगरा में 14 जनवरी तक बंद


बताया जा रहा है कि प्रयागराज में बेसिक शिक्षा परिषद ने कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। वही आगरा में भी डीम में 31 दिसंबर से कक्षा 6 से 12 के स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है। यह सभी स्कूल 15 जनवरी को दोबारा खुलेंगे।


मेरठ और मथुरा में शीतकालीन अवकाश

मेरठ और मथुरा जिलों में भी ठंड के कारण कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है।


गाजियाबाद और हापुड़ में राहत भरी छुट्टियां


गाजियाबाद और हापुड़ में भी सीबीएसई बोर्ड के सभी स्कूलों में 30 और 31 दिसंबर से छुट्टियां घोषित कर दी गई है।


कौशांबी में सख्त आदेश


कौशांबी में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों को 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है।आदेश का पालन न करने पर विद्यालयों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


ठंड का कहर और कोहरे का असर


उत्तर भारत में ठंड और कोहरे ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी घने कोहरे और न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना जताई है।


बच्चों का रखें खास ख्याल


विशेषज्ञों ने बच्चों को गर्म कपड़े पहनने और ठंड से बचने के लिए आवश्यक एहतियात बरतने की सलाह दी है। यह समय परिवार और बच्चों के लिए सावधानी बरतने का है, ताकि ठंड से बचा जा सके।


उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इस शीतकालीन अवकाश ने बच्चों और अभिभावकों को राहत दी है। 15 जनवरी के बाद स्कूलों के फिर से खुलने की उम्मीद है।