देहरादून। ठंड के मौसम और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए उत्तराखंड के सभी सरकारी, निजी व शासकीय सहायता प्राप्त स्कूल अब 16 जनवरी को खुलेंगे। विद्यालयी शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने शीतलहर के कारण सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। 15 जनवरी को रविवार है इसलिए अब सभी स्कूल 16 जनवरी को खुलेंगे।
बताते चलें कि उत्तराखंड के अनेक निजी स्कूल शीतकालीन अवकाश के बाद 9 जनवरी को खुल गए हैं। वहीं आगामी 10 जनवरी से 15 जनवरी तक आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश रहेगा। शीतलहर की वजह से बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। इस अवकाश की अवधि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं मिनी कार्यकत्रियों तथा सहायिकाएं अपने- अपने केंद्र में बनी रहेंगी।